💥 रायगढ़ में कोसमनारा ओवरब्रिज पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: 70 वर्षीय बुजुर्ग गांजा तस्कर 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार 💥
रायगढ़, 29 सितंबर: SP दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में कोतरारोड़ पुलिस ने 28 सितंबर को श्यामसुन्दर साहू (70) को 900 ग्राम गांजे के साथ धर दबोचा।मुखबिर की सूचना मिली कि श्यामसुन्दर साहू कौवाताल से जूटमिल रायगढ़ की ओर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कोसमनारा ओवरब्रिज पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में बुजुर्ग तस्कर पैदल आता दिखाई दिया।
🔍 तलाशी पर उसके थैले से 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹9,000 है। पुलिस ने गांजे को शीलबंद कर कब्जे में लिया और आरोपी को नोटिस देकर कार्रवाई की जानकारी दी।
⚖️ आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट धारा 20(बी) के तहत दंडनीय पाया गया, और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान प्रधान आरक्षक करूणेश राय आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डेय और अशोक राठिया
रायगढ़ पुलिस की सतर्कता की मिसाल: मादक पदार्थों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी













Leave a Reply