जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में अवैध धान खपाने की आशंका, प्रशासनिक निगरानी पर उठे सवाल
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बीते कुछ समय से रात के अंधेरे में बड़ी मात्रा में धान को चोरी-छिपे एक वाहन से दूसरे वाहन में स्थानांतरित किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों का दावा है कि प्रतिदिन रात के समय लगभग लाखों रुपये मूल्य के धान को मंडियों के आसपास उतारने की गतिविधियाँ देखी गई हैं, जिसे बाद में स्थानीय किसानों के धान के रूप में खपाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
हालांकि, इस संबंध में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।बताया जा रहा है कि धान की खरीदी से पहले स्रोत की जांच और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यदि ये आरोप सही पाए जाते हैं, तो इससे न केवल शासन को आर्थिक क्षति हो सकती है, बल्कि वास्तविक किसानों के हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
एक ओर जहां राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसी शिकायतें व्यवस्था की निगरानी और क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन आरोपों और आशंकाओं को कितनी गंभीरता से लेते हुए जांच करता है और यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।















RAVI KHAVSE
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
नाम – रवि खवसे
शहर – मुलताई
जिला – बैतूल
राज्य – मध्यप्रदेश