कोतरारोड पुलिस की सख़्त नज़र: अवैध धान परिवहन पर करारी चोट, माजदा वाहन से 80 बोरी धान जब्त
रायगढ़, 12 जनवरी।
जिले में अवैध धान परिवहन पर लगाम कसते हुए कोतरारोड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े एक माजदा वाहन से 80 बोरी धान जब्त किया है। जब्त वाहन और धान की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹12 लाख 99 हजार बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली थी कि ग्राम कुलबा–सरवानी मार्ग पर कुलबा तालाब के पास एक सफेद रंग की सरताज माजदा वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
जांच के दौरान माजदा वाहन क्रमांक CG 11 BQ 7835 लावारिस हालत में मिला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 40-40 किलोग्राम वजन वाली 80 बोरी धान भरी पाई गई। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और क्षेत्र में वाहन चालक व स्वामी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।
प्रथम दृष्टया अवैध धान परिवहन का मामला पाए जाने पर पुलिस ने धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन (कीमत लगभग ₹12 लाख) एवं धान (कीमत लगभग ₹99 हजार) को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया।
इस मामले में थाना कोतरारोड़ में इस्तगासा क्रमांक 01/26 दर्ज कर जप्तशुदा संपत्ति के वास्तविक स्वामी और वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, चूडामणी गुप्ता एवं राजेश खाण्डे की सक्रिय भूमिका रही।
कोतरारोड़ पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख़्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।














Leave a Reply