रायगढ़ पुलिस को मिला अनुभवी नेतृत्व, अनिल कुमार सोनी ने संभाला अतिरिक्त SP का कार्यभार

रायगढ़ पुलिस को मिला अनुभवी नेतृत्व, अनिल कुमार सोनी ने संभाला अतिरिक्त SP का कार्यभार

रायगढ़, 3 जनवरी 2026

रायगढ़ जिले की law & order system को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम सामने आया है। वर्ष 2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा अधिकारी अनिल कुमार सोनी ने आज औपचारिक रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP), रायगढ़ के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार संभालते ही पुलिस विभाग में administrative efficiency और team coordination को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी transfer order के तहत जिला जशपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी को रायगढ़ स्थानांतरित किया गया था। आदेश के परिपालन में आज उन्होंने अपने नए दायित्व की जिम्मेदारी संभाली।

पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से courtesy meeting कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित परिचय बैठक के दौरान अतिरिक्त SP श्री सोनी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि discipline, transparency और teamwork के बिना effective policing संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्तर पर responsive policing पर जोर दिया जाएगा।

Anil कुमार सोनी का सेवा अनुभव बेहद व्यापक रहा है। परीक्षावधि पूर्ण करने के बाद उन्होंने पखांजूर में SDOP के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद नारायणपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और जशपुर जैसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण जिलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने crime control, public safety और administrative management के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।अनुभव, नेतृत्व क्षमता और field understanding के साथ अनिल कुमार सोनी का रायगढ़ आगमन जिले की पुलिस व्यवस्था को next level पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आम जनता और पुलिस विभाग दोनों को उनसे strong leadership और effective governance की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!