शिक्षक भर्ती को लेकर रायगढ़ कलेक्टर को जिला युवा कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

शिक्षक भर्ती को लेकर रायगढ़ कलेक्टर को जिला युवा कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सहायक शिक्षको के 2300 पदो को भरने की माँग प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय और जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में दर्जनों युवा पहुचे कलेक्ट्रेट

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षको के 2300 रिक्त पदो को भरने को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी मोनिका मंडरे एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के आदेशअनुसार महासचिव राकेश पांडेय और युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण उस्मान बेग के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस नेता जिला कलेक्टर कार्यालय में रायगढ़ कलेक्टर को भर्ती को लेकर ज्ञापन सौंपे ।।

D.Ed B.Ed संघ के अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्तियों पर रोक लगा रखा है, माननीय उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देशित किया है की यह भर्ती दो माह के भीतर जारी किया जाये , दो वर्ष बीतने के बाद भी सभी शिक्षक नियुक्ति से वंचित है , आवेदन में जल्द भर्ती करने की मांग की गई

प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय ने कहा की कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा लगभग समाप्ति की ओर है, जिसके कारण यह भर्ती उनके लिए अंतिम अवसर है। पात्र अभ्यर्थी लगभग दो वर्षों से योग्य होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित है।

भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के समय यह नियुक्ति निकाली गई थी जो अब तक अधूरी थी जिसे वर्तमान राज्य सरकार को कोर्ट ने भर्ती करने लताड़ लगाई थी और दो महीने में भरने आदेश किया था जो लंबित था

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उस्मान बेग ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पालन कर शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक के पूरे 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द 1:3 के अनुपात में शुरू किया जाए। डीएड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन अनशन भी रायपुर में लगातार जारी है। इसमें शिक्षा विभाग से हस्तक्षेप कर अनशन समाप्त कराने और भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग युवा कांग्रेस करती है।। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक के 2300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें 12489 कुल पदों (सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता) के लिए विज्ञापन आया था, लेकिन B.Ed/D.Ed विवाद के कारण इसमें देरी हुई; हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई B.Ed शिक्षकों को हटाया गया और 1319 पदों पर D.Ed अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया है, जबकि लगभग 2300 पद अभी भी रिक्त हैं और इन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग D.Ed अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया का विवरण:आवेदन और परीक्षा (2023): छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने मई 2023 में ऑनलाइन आवेदन शुरू किए और 10-12 जून 2023 को सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।नियुक्ति में बाधा: B.Ed/D.Ed योग्यता विवाद के कारण नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई थी, जिसमें कई B.Ed सहायक शिक्षकों को हटाया गया।वर्तमान स्थिति (दिसंबर 2025):कुल 2621 B.Ed सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया। इनमें से 1319 पदों पर D.Ed अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है। लगभग 1302 पद अभी भी रिक्त हैं।मांग: D.Ed अभ्यर्थियों द्वारा इन 1302 रिक्त पदों (जो 2300 पदों के कुल आंकड़े में शामिल हैं) पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है, क्योंकि हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद यह प्रक्रिया अटकी हुई है। संक्षेप में: 2023 की यह भर्ती प्रक्रिया B.Ed/D.Ed विवाद के कारण अधूरी रह गई थी; सरकार ने कुछ पदों पर D.Ed वालों को नियुक्त किया है और बाकी बचे पदों पर नियुक्ति जल्द करने की माँग हो रही है उच्च न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा याचिका क्रमांक WPS 3052/2025, 3999/2025 एवं 3946/2025 में शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक पदों पर रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश 26/09/2025 को पारित किया।

उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश किया कि संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया दो माह के भीतर पूर्ण की जाए।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश पांडे उस्मान बेग के साथ तरुण अग्रवाल, सुजॉय राय, कुलदीप अक्षय, दीनू देवांगन , लीलाधर साहू, दया शंकर बेहरा गौरव साव, बल्ली, रामजी, सरीम, रामेश्वर समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!