ब्रेक लगा नशे की रफ्तार पर, रायगढ़ जिले में 38 ड्रिंक एंड ड्राइव मामले दर्ज

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायगढ़ पुलिस का सख्त शिकंजा, एक ही दिन में 38 चालकों पर कार्रवाई

रायगढ़, 13 जनवरी।रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 38 वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 जनवरी 2026 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों और संवेदनशील इलाकों में ब्रीथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से वाहन चालकों की जांच की गई। जांच में कई चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

थानावार कार्रवाई का विवरण

थाना कोतरारोड़ – 6 प्रकरण,थाना यातायात, जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा – 5-5 प्रकरण,थाना चक्रधरनगर – 4 प्रकरण,थाना खरसिया – 3 प्रकरण,थाना तमनार एवं घरघोड़ा – 2-2 प्रकरण,चौकी खरसिया – 1 प्रकरण

यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक ओर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की जा रही है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की जान के लिए भी खतरा है। इसी कारण ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और आने वाले दिनों में भी इस तरह के जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित सड़क संस्कृति को बढ़ावा देने में पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!