तातापानी महोत्सव से पहले अलर्ट मोड में बलरामपुर पुलिस, फुल बलवा ड्रिल से परखी आपात तैयारी

तातापानी महोत्सव से पहले अलर्ट मोड में बलरामपुर पुलिस, फुल बलवा ड्रिल से परखी आपात तैयारी

बलरामपुर | 09 जनवरी 2026 आगामी तातापानी महोत्सव को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र बलरामपुर में फुल बलवा ड्रिल का व्यापक अभ्यास किया गया।इस अभ्यास में जिले के लगभग 150 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस बल को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन से निपटने का लाइव डेमो कराया गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने की सभी प्रक्रियाओं को नियमों के अनुसार बारीकी से समझाया गया।

ड्रिल के दौरान स्मोक अश्रु गैस, कैन पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व बल, डॉक्टर टीम, थाना प्रभारी और मजिस्ट्रेट की भूमिकाओं का भी ग्राउंड लेवल पर प्रैक्टिकल अभ्यास किया गया, ताकि वास्तविक स्थिति में किसी भी स्तर पर कोई भ्रम न रहे।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर (भा.पु.से.) ने अभ्यास के बाद डीब्रीफिंग करते हुए ड्यूटी के दौरान होने वाली संभावित गलतियों को चिन्हित किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, प्रमोद किस्पोट्टा, निरीक्षक राजेंद्र यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बलरामपुर पुलिस की यह तैयारी तातापानी महोत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!