ब्लू बेल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह उत्साहपूर्वक संपन्नशक्ति नगर स्थित ब्लू बेल स्कूल में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता दिगंबर चौबे तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, संगीत और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान तालियों की गूंज से पूरा परिसर उत्साह से भर उठा, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास और जोश बढ़ता नजर आया। अतिथियों ने बच्चों की मेहनत और स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
वार्षिकोत्सव समारोह बच्चों के लिए यादगार अनुभव बन गया, जहां शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कारों की झलक देखने को मिली।













Leave a Reply