कोतरारोड पुलिस की सटीक कार्रवाई — चिराईपानी में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले चार युवक गिरफ्तार, चार धारदार चाकू और बाइक जब्त

कोतरारोड पुलिस की सटीक कार्रवाई — चिराईपानी में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले चार युवक गिरफ्तार, चार धारदार चाकू और बाइक जब्त

रायगढ़, 2 नवंबरपुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतरारोड प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिराईपानी क्षेत्र से चार युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चार धारदार चाकू और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दिनांक 1 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चिराईपानी क्षेत्र में हथियार लहराकर लोगों को डरा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस की मौजूदगी देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी —

1️⃣ वासुदास महंत पिता गुरु दास महंत (20 वर्ष), निवासी वार्ड 10 किरोड़ीमल नगर

2️⃣ विशाल गिरी पिता शशि गिरी (28 वर्ष), निवासी वार्ड 12 किरोड़ीमल नगर

3️⃣ सुमित सिंह पिता अजय कुमार (21 वर्ष), निवासी वार्ड 1 किरोड़ीमल नगर

4️⃣ अंकित कुमार पांडे पिता स्व. विनोद पांडे (25 वर्ष), निवासी बाजारपारा लैलूंगा

चारों के पास से एक-एक धारदार चाकू बरामद हुआ, जबकि आरोपी विशाल गिरी से ग्लैमर मोटरसाइकिल (CG13 BD 8227) जब्त की गई। जांच में पता चला कि विशाल गिरी और अंकित पांडे के खिलाफ पूर्व में भी डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।थाना कोतरारोड में इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 445/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने कहा “सार्वजनिक स्थानों पर भय और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजकुमार पैकरा, करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक और चूड़ामणी गुप्ता की अहम भूमिका रही।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की खुलकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!