गारे पेलमा में जिंदल पावर की फ़र्जी जनसुनवाई के खिलाफ जनआंदोलन तेज, कांग्रेस ने दिया खुला समर्थन
तमनार, रायगढ़ गारे पेलमा, सेक्टर-1 में जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा कराई गई कथित फ़र्जी जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है।
इसी कड़ी में तमनार में धरने पर बैठे ग्रामवासियों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मंत्री एवं वर्तमान खरसिया विधायक उमेश पटेल धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
धरनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से कांग्रेस नेताओं ने विस्तार से चर्चा की और जनसुनवाई की प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितताओं, ग्रामीणों की अनदेखी और स्थानीय जनता की सहमति के बिना उद्योग विस्तार के प्रयासों को गंभीर बताया। नेताओं ने कहा कि यह केवल एक जनसुनवाई का मामला नहीं, बल्कि जल–जंगल–ज़मीन और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ कहा कि यदि जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी कंपनियों के दबाव में नियमों को ताक पर रखकर जनसुनवाई कराना लोकतंत्र और संविधान दोनों का अपमान है।
धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि गारे पेलमा क्षेत्र के ग्रामीण पहले ही प्रदूषण, विस्थापन और आजीविका संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में जबरन परियोजना थोपना अन्याय है।
वहीं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने भी आंदोलन को पूरी मजबूती से समर्थन देने की बात कही।

विधायक उमेश पटेल ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन में जनता के साथ खड़ी है और यह लड़ाई आख़िरी दम तक लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीणों के अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा और यदि ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

धरने पर बैठे ग्रामवासियों ने भी एक सुर में कहा कि जब तक फ़र्जी जनसुनवाई को रद्द नहीं किया जाता और उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।यह पूरा घटनाक्रम अब सिर्फ स्थानीय विरोध नहीं, बल्कि एक बड़े जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है, जिस पर प्रशासन और सरकार की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर टिकी हुई है।














Leave a Reply