24 घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा, डोंगरगांव पुलिस की मुस्तैदी से 4 लाख के जेवरात बरामद
डोंगरगांव थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी जब्त किए हैं।
मामला 3 जनवरी 2026 का है ,विवेकानंद कॉलोनी, मटिया निवासी सूर्यदेव मरावी ने थाना डोंगरगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिन के समय जब घर सूना था, तब अज्ञात चोरों ने उनके मकान में घुसकर अलमारी और लॉकर का ताला तोड़ते हुए कीमती जेवरात चोरी कर लिए।
शिकायत के बाद थाना डोंगरगांव में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर और एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया।
रात में ही डॉग स्क्वाड बुलाया गया, आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले गए, मोहल्लेवासियों से पूछताछ की गई और पुराने संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी गई। मानवीय सूचना तंत्र और मुखबिरों की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सुनसान मकानों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर संपूर्ण चोरी गया माल बरामद कर लिया, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली।इस पूरे मामले में डोंगरगांव पुलिस की तेज कार्रवाई और प्रोफेशनल जांच की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के बीच साफ संदेश गया है कि कानून से बचना अब आसान नहीं।















Leave a Reply