शांतिभंग करने वाले बदमाश पर चिखली पुलिस की कार्रवाई — न्यायालय में पेश
राजनांदगांव, 08 अक्टूबर 2025।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिखली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्थानीय नागरिक से झगड़ा कर क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश की थी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी चिखली में शिकायतों और वाद-विवाद की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी श्रवण कुमार बारले पिता स्व. राजू बारले (26 वर्ष), निवासी शीतला मंदिर, वार्ड क्रमांक 05, चिखली ने “मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हो” कहते हुए आवेदक के साथ झगड़ा किया, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना बन गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की और उसे माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध गांजा-शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ:चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सहायक उप निरीक्षक शत्रुहन टंडन, मनोज जैन, और आदित्य सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।



























Leave a Reply