🔥 राजनांदगांव पुलिस का बड़ा धमाका! 09 फरार अपराधी धर दबोचे गए
🔥राजनांदगांव, 10 अक्टूबर 2025 – कानून की पकड़ अब कोई नहीं छोड़ पाएगा! थाना कोतवाली पुलिस ने आज फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 09 वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशली जैन के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई ने दिखा दिया कि कानून की नजर हमेशा चौकस रहती है।
💥 मारपीट के मामले में पकड़े गए आरोपी:
प्रवीण बघेल उर्फ कुडही, 23 वर्ष, प्रभात नगरराजेश उर्फ गोलू, 40 वर्ष, अटल आवास बैगापाराजगेश्वर उर्फ लाला, 27 वर्ष, कन्हारपुरीपीयूष रामटेके, 19 वर्ष, बख्तावर चालशिवम सिन्हा उर्फ चार्ली, 25 वर्ष, शंकर पुर चिखली
💥 आबकारी एक्ट (34(1) और 34(2)) के आरोपी:
गौतम सिन्हा, 22 वर्ष, सेठी नगरशिवा सिन्हा, 23 वर्ष, अटल आवास लखोलीतरूण तिवारी उर्फ राजा, 39 वर्ष, महामाईपारानिरज सोनकर, 20 वर्ष, कन्हारपुरी
इस विशेष अभियान में प्र0आर0 अफ़ज़ल, चंद्रशेखर, आर0 खिलावन, प्रदीप, प्रियांश, श्रीनिवास, बिरंची, नामदेव और महिला आरक्षक माहेश्वरी राधिका की बेहतरीन भूमिका रही।
👏🚨 राजनांदगांव पुलिस ने साफ संदेश दिया:> “अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं, कानून की आंख हमेशा खुली रहती है!



























Leave a Reply