● *अवैध शराब तस्करी पर छाल पुलिस की कार्रवाई, थंडर बोल्ट बियर और गोवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार*
रायगढ़, 07 जून । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत छाल पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। दिनांक 06 जून 2025 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नवापारा-गडाईनबहरी मार्ग पर दबिश देकर पैदल अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमल किशोर सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय मालिक दास उम्र 52 वर्ष निवासी नवापारा, थाना छाल के रूप में हुई है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 16 पाव अंग्रेजी गोवा ब्रांड की शराब एवं 10 नग थंडर बोल्ट बियर जब्त की गई है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹3,920 है। आरोपी शराब की खेप को गांव में बिक्री के उद्देश्य से पैदल लेकर जा रहा था।
इस संपूर्ण प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना छाल में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री एवं आरक्षक गोविंद बनर्जी की सक्रिय भूमिका रही।


































Technology
Pooja Jaiswal se contact karna hai, lekin kya ye number sahi hai? Kharsia, Raigarh ka area kaafi peaceful lagta hai, kya wahan ka mahaul acha hai? Mujhe lagta hai ki is tarah ke details share karna zaroori hai, lekin privacy ka bhi khayal rakhna chahiye. Kya aapko nahi lagta ki isme kuch aur details add kiye ja sakte hain? Raigarh ke baare mein aur bataiye, kya wahan kuch khaas hai jo explore karne layak ho? Mujhe lagta hai ki is tarah ke contacts useful ho sakte hain, lekin kya aap isse aur effective bana sakte hain? Kya aap bata sakte hain ki is number ka best use kaise kiya ja sakta hai?