जशपुर पुलिस का ऑपरेशन ‘शंखनाद’ सफल — जंगल से 11 गौवंश मुक्त, तस्कर फरार जल्द होगी गिरफ्तारी
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के बृंदाटोली जंगल से पुलिस ने 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे, ग्राम पंडरसिली के कोटवार मुन्ना राम ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन में गौवंशों को भरकर जंगल में उतार रहे हैं।
सूचना मिलते ही एएसआई वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।जंगल की तलाशी में पुलिस को 11 गौवंश रस्सियों से बंधे लावारिश हालत में मिले, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने सभी मवेशियों को सुरक्षित कब्जे में लेकर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज और वीरेंद्र तेंदुआ की अहम भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा —> “जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। गौ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”




































Leave a Reply