नवाचार की झलक — नवागांव विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में 17 अक्टूबर को विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडल के माध्यम से वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार की उत्कृष्ट मिसाल पेश की।
जनपद उपाध्यक्ष डॉ. हितेश गवेल ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें प्रयोगात्मक ज्ञान और शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।”

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वचालन तकनीक, और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक तथा ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की।विद्यालय परिवार ने डॉ. गवेल का आभार जताया और कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।




































Leave a Reply