*छाल पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: मुखबिर सूचना पर 6 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार*
रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए छाल पुलिस ने 1 जून 2025 को ग्राम पुरूगा महादेव चौक में दबिश देकर एक युवक को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है, जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम को रवाना किया गया।
पुलिस ने मौके से आरोपी महेन्द्र राठिया (23 वर्ष), पिता स्व. तिलक राम राठिया, निवासी पुरूगा, थाना छाल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब और बिक्री की रकम 80 रुपये बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत विधिसंगत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंभ पाण्डेय, शंकर क्षत्री और आरक्षक प्रंबध राठिया की प्रमुख भूमिका रही। छाल पुलिस ने दोहराया है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान सतत जारी रहेगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

































Накрутка мобильными
Is this a personal contact detail? It seems like someone might be sharing their information publicly. Why would someone post their phone number and address online like this? Isn’t it risky to share such personal details openly? I wonder if this is part of a professional profile or something else entirely. Do you think it’s safe to have this information available on a website? Maybe there’s a reason behind it that I’m missing? Let me know your thoughts!