सेवानिवृत्त शिक्षक टी. आर. गुप्ता सर का निधन — शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति
खरसिया।ग्राम करौवाडीह (खरसिया) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक टी. आर. गुप्ता सर का आज दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।गुप्ता सर एक सादगीपूर्ण, नेक, स्नेही और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। वे अपने विनम्र स्वभाव और शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। लंबे समय तक उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला, नगोई में सेवा दी, जहाँ उनके साथ एन. पी. बंजारे भी पदस्थ रहे। दोनों के बीच वर्षों तक गहरी आत्मीयता रही, और गुप्ता सर का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा सभी सहकर्मियों और विद्यार्थियों को मिलता रहा।उनका इस संसार से जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समूचे समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। शिक्षा जगत में उनके योगदान को सदा सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।सादर श्रद्धांजलि एवं नमन।


































Leave a Reply