विधायक उमेश पटेल ने किया जनसंपर्क , ग्राम पटेलपाली में सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन, तरकेला में ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात
खरसिया।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल ने अपने क्षेत्र के रायगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पटेलपाली और तरकेला में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास कार्यों की जानकारी ली।
✨ डीपापारा में सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन
ग्राम पटेलपाली के डीपापारा में विधायक उमेश पटेल ने ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मंच क्षेत्र की कला, संस्कृति और पारंपरिक आयोजनों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा।
✨ ग्रामीणों से आत्मीय संवाद
जनसंपर्क के दौरान विधायक उमेश पटेल ने ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, युवाओं से विकास की दिशा में सुझाव मांगे और महिलाओं से स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों पर चर्चा की।विधायक ने कहा — “जनता ही मेरी ताकत है, हर गांव का विकास मेरा संकल्प है।”
✨ लोगों ने किया आत्मीय स्वागत
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं और बुके के साथ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने अपने मुद्दे रखे जिन पर विधायक ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
✨ विकास को लेकर प्रतिबद्ध
ताविधायक उमेश पटेल ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सांस्कृतिक विकास की योजनाओं को गति देने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि खरसिया विधानसभा का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहेगा।







































Leave a Reply