जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार – दो फरार

जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार – दो फरार

स्थान – जशपुर, दिनांक 02 नवम्बर 2025

जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराना नगर स्थित तुरीटोंगरी में हुई एक अज्ञात युवक की हत्या का खुलासा करते हुए, एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस उपलब्धि से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को पुराना नगर तुरीटोंगरी में एक युवक की अधजली लाश बरामद की गई थी। शव का अधिकांश हिस्सा जल चुका था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 103(1) व 238(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान सीमित खाखा (उम्र 28 वर्ष, निवासी सीटोंगा) के रूप में की। जांच में सामने आया कि मृतक अपने गांव के ही कुछ साथियों के साथ हजारीबाग, झारखंड में काम करने गया था। वहीं कमीशन को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हत्या का कारण बना।पुलिस ने मृतक के साथ काम करने वाले साथियों — रामजीत राम (25 वर्ष), वीरेन्द्र राम (24 वर्ष) और एक 17 वर्षीय बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे सच्चाई उजागर हो गई।

आरोपियों ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम सभी ने शराब पी थी। इसी दौरान कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ा और वीरेन्द्र राम ने लोहे की रॉड से मृतक के सिर पर वार किया, जबकि रामजीत राम ने चाकू से सीने पर हमला कर दिया, जिससे सीमित खाखा की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को पुराना नगर तुरीटोंगरी के एक गड्ढे में डालकर रात में पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की रॉड और घटना के दौरान पहने कपड़े बरामद कर लिए हैं। साथ ही, डमी के माध्यम से अपराध की पुनरावृत्ति (रीक्रिएशन) भी कराई गई।इस हत्याकांड में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पहचान हो चुकी है और तलाश जारी है।

गिरफ्तार दोनों वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

इस मामले की जांच और सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख, तथा सायबर सेल टीम – निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा व आरक्षक अनिल सिंह की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, “जशपुर पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!