आदतन चोर पर रघुनाथनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, SP वैभव बैंकर के नेतृत्व में स्कूल चोरी का खुलासा
बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के थाना रघुनाथनगर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस ने शातिर व आदतन चोर प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न शासकीय स्कूलों से चोरी की गई करीब ₹96,400 की सामग्री बरामद कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के कुशल नेतृत्व और स्पष्ट दिशा-निर्देशन का परिणाम मानी जा रही है। SP बैंकर की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और फील्ड में लगातार मॉनिटरिंग का असर है कि सीमावर्ती और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस तेजी से मामलों का खुलासा कर रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवगवई के शिक्षक गंभीर सिंह ने 5 जनवरी 2026 को थाना रघुनाथनगर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 305E, 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई।
SP वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी रणनीति के तहत ग्राम सरना निवासी प्रमोद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने तीन अलग-अलग स्कूलों में चोरी की वारदातों को स्वीकार किया।
आरोपी की निशानदेही पर कंप्यूटर सेट, टैबलेट, प्रिंटर, साउंड बॉक्स, साइंस किट, कुकर, गैस टंकी-चूल्हा, फर्नीचर, बर्तन और करीब 3 क्विंटल चावल बरामद किए गए। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹96,400 बताई गई है।पुलिस ने आरोपी को 6 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस सफल कार्रवाई से न सिर्फ स्कूल परिसरों की सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है, बल्कि यह भी साफ संदेश गया है कि SP वैभव बैंकर के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।













Leave a Reply