Operation Nischay: रायपुर में चिट्टा तस्करी पर पुलिस का प्रहार, 2 आरोपी गिरफ्तार

Operation Nischay: रायपुर में चिट्टा तस्करी पर पुलिस का प्रहार, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान

Operation Nischay” के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के दुलना तिराहा के पास पुलिस ने चिट्टा (हेरोईन) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 06 ग्राम 13 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोईन) बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹45,000 बताई जा रही है। इस मामले में थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई। नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलना तिराहा के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बिक्री की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर तुलसी राम लेकाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान खान उर्फ गोलू और पुरूषोत्तम साहू, दोनों निवासी जिला धमतरी, बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल, उपरीक्षक अरुण साहू सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!