“शाल नहीं, सम्मान ओढ़ाया गया — बुजुर्गों की चौपाल ने फिर जीता दिल”

📍 मौहापाली, खरसिया | जिला रायगढ़ मोहापाली क्षेत्र में संचालित समाजसेवी संस्था “बुजुर्गों की चौपाल” द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान, स्नेह और सामाजिक दायित्व की भावना को सशक्त करना रहा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुज़ुर्गजन उपस्थित रहे। शाल प्राप्त कर बुज़ुर्गों के चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान ने पूरे आयोजन को भावनात्मक रूप से सार्थक बना दिया। यह कार्यक्रम केवल शाल वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, अपनत्व और सम्मान का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था से जुड़े सदस्यों, पदाधिकारियों एवं सहयोगकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन गरिमापूर्ण और सफल रूप से संपन्न हुआ।संस्था द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 से निरंतर समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी बुज़ुर्गों के कल्याण एवं सम्मान से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

जिन हाथों ने हमें चलना सिखाया,आज उनका सहारा बनना है।सेवा, प्रेम और सम्मान से,हर दिल में उजाला भरना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!