जशपुर पुलिस की रफ्तार से नहीं बचा आरोपी , डेढ़ साल के बच्चे को ढूंढकर परिजन को किया सुपुर्द

*जशपुर पुलिस को १२ घंटे के अंदर अपहृत डेढ़ साल के बच्चे को बरामद करने और उनके माता पिता को सुपुर्द करने में मिली सफलता*
==================
दिनांक 17.05.2025 के रात्रि 08.00 बजे प्रार्थिया आरती यादव पति राजधर यादव उम्र 18 साल निवासी मधुबन टोली जशपुर अपने बच्चे के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आई थी। बस स्टैंड जशपुर में अपने बच्चा जो कि 1 साल 5 माह का है के साथ अपने पति जगधर यादव के आने का इंतजार प्रतीक्षालय में कर रही थी, कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और महिला से बोला कि आपके बच्चे को पेप्सी पिलाकर कर ला रहा हूं, महिला द्वारा मना करने पर नहीं माना, और बच्चे को गोद में रखकर साथ लेकर बस स्टैंड के अंदर चला गया प्रार्थीया के द्वारा आस पास बहुत पता तलाश किया गया जो पता नहीं चलने पर थाना आकर रिपोर्ट किया गया, थाना में रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसका लीड श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय कर रहे थे। इनके मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी जशपुर, थाना टीम व साईबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विशेष पहल कर तत्काल क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के सीसीटीव्ही फुटेज को प्राप्त किया गया। पुलिस टीम जशपुर के द्वारा बस स्टैंड जशपुर और आस पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। इसी दौरान अपहृत बालक का फोटो सभी सोशल मीडिया ग्रुप व पुलिस ग्रुप में प्रसारित कर चेक पोस्ट लगाए गए। सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त बच्चे के गुम होने की सूचना मोटू जकबा के सरपंच मनोज को मिली सरपंच मनोज द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना जशपुर को दिया गया। जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौका स्थल पहुंच कर बच्चे का संज्ञान लिया गया तथा बच्चे की पहचान हेतु उसके परिजनों को थाना बुलाया गया। परिजनों के द्वारा बच्चे को स्वयं का होना बताया गया है।

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow

आरोपी आवेश पन्ना पिता सुधीर पन्ना उम्र 25 साल निवासी तपकरा बाधरकोना के संबंध में पतासाजी की गई जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा कोई काम नहीं करना, नशे का आदि होना तथा बस स्टैंड में समय व्यतीत करना बताया है ।

बच्चे के गुम/अपहृत होने की सूचना पर थाना जशपुर में गुम इंसान 31/2025 तथा अपराध क्रमांक 127/25 धारा 137(2) BNS कायम कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!