पत्थलगांव पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही में अब रईसजादों पर भी फंसा शिकंजा , जुआ खेलते रंगे हाथों पत्थलगांव पुलिस ने दबोचा

जुआ संबंधी अपराध के आरोपी
अवैध शराब के आरोपी


जशपुर पुलिस
दिनांक 13.05.25

पत्थलगांव पुलिस एक्शन में, एक ही दिन में किए जुए व अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow


लंजीयापारा पत्थलगांव के निर्माणाधीन मकान के पीछे खेल रहे थे जुआ


पुलिस ने जुआ फड़ से ताश पत्ती सहित 63 हजार 3 सौ पचास रु नगद  को किया जप्त


थाना पत्थलगांव में जुआडियो के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध
पकड़े गए जूआडियो के नाम क्रमशः :-

1. मन्निंद्रजीत सिंह, उम्र 43 वर्ष
2. मौसम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष।
3. सौरभ अग्रवाल उम्र 34 वर्ष।
4. अनमोल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष।
5. राहुल शर्मा, उम्र 20 वर्ष,।

सभी निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर ( छ.ग)।
➡ एक अन्य मामले में अवैध अंग्रेजी शराब, के खिलाफ भी पत्थलगांव पुलिस ने की कार्यवाही*
➡️ आरोपी के कब्जे से 16 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को किया जप्त,*
➡️ आरोपी संतोष, अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को अपने मोटरसाइकल में रखकर बिक्री करने के लिए, ले जा रहा था, पालीडीह*
➡️ पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर,भेजा जेल*

      —- 00—-
 जशपुर  जुआ से संबंधित मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.25 को एस. डी.ओ. पी. पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लंजीयापारा , पत्थलगांव में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेल रहे हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एस डी ओ पी पत्थलगांव  के नेतृत्व में पत्थलगांव पुलिस के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर, घेराबंदी कर छापामार की कार्यवाही की गई, इस दौरान पांच व्यक्ति निर्माणाधीन मकान के पीछे बोरा बिछाकर जुआ खेलते पाए गए, पुलिस के द्वारा जुआडियो के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जुआडीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जुआ फड़ से ताश की पत्ती सहित 63 हजार 3 सौ 50 रुपए नगद व बोरी को जप्त कर लिया गया है।

पकड़े गए जूआडियो के नाम क्रमशः:-

1. मन्निंद्रजीत सिंह, उम्र 43 वर्ष।
2. मौसम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष।
3. सौरभ अग्रवाल उम्र 34 वर्ष।
4. अनमोल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष।
5. राहुल शर्मा, उम्र 20 वर्ष,

सभी निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर ( छ.ग) है।
          मामले के कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एस डी ओ पी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे , सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, व प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वहीं अवैध शराब से सम्बन्धी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.25 को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बजाज सिटी 110 मोटर साइकल क्रमांक CG14MP 1267 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को, बिक्री करने के लिए, पत्थलगांव से पालीडीह की ओर जा रहा है, जिस पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त मोटर साइकल को रोककर आरोपी चालक  से पूछताछ करने पर, अपना नाम संतोष कुमार पंडा बताया, जिसे चेक करने पर आरोपी के पास रखे बैग में 12 नग थंडर बोल्ट कंपनी बियर बॉटल (650एम एल वाला),06 नग किंग फिशर कंपनी का बियर बॉटल (650 एम एल वाला),05 नग पौवा आफ्टर डार्क व्हिस्की (180एम एल वाला) व 19 नग पौवा गोल्डन गोवा कंपनी का, इस प्रकार कुल 16लीटर 0.2 मिली ली. शराब मिला, जिसे रखने के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा दस्तावेजों की मांग किए जाने पर आरोपी संतोष के द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी संतोष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया गया है, जप्त शराब की कीमत लगभग 7,270 रु है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी संतोष कुमार पंडा उम्र 45 वर्ष, निवासी घरघोड़ा, जिला रायगढ़, वर्तमान निवास बलडेगी, थाना पत्थलगांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर थाना पत्थलगांव में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामले पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले के कार्यवाही एवं अवैध शराब सहित आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक श्री राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!