जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन आघात” – जिले में ब्राउन शुगर पर पहली बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

🚔 जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन आघात” – जिले में ब्राउन शुगर पर पहली बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow

🚔जशपुर, 03 अक्टूबर 2025।नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना लोदाम क्षेत्र के ग्राम साईं टांगर टोली से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और लोदाम पुलिस की मुस्तैदी का परिणाम है।

कार्रवाई का विवरण

दिनांक 02 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में है। तत्काल कार्रवाई करते हुए लोदाम पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। आरोपी की पहचान मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली के रूप में हुई।तलाशी में उसके पास से एक पीली प्लास्टिक पन्नी बरामद हुई, जिसमें 19 कागज की पुड़ियों में कुल 1 ग्राम 95 मिलीग्राम ब्राउन शुगर मिली। इसकी बाजार कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।

कानूनी कार्रवाई और जांच

आरोपी के खिलाफ थाना लोदाम में NDPS एक्ट की धारा 21(a) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह नशा कहां से लाता था और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम और राजेश गोप की अहम भूमिका रही।

SSP शशि मोहन सिंह का सख्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा –”ब्राउन शुगर के मामले में जशपुर जिले की यह पहली कार्यवाही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उसकी सप्लाई चैन की हर कड़ी तक पहुंचने के लिए एंड टू एंड विवेचना की जा रही है। जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ आगे भी जारी रहेगा। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

जनता के लिए संदेश

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं पर नशे का अवैध कारोबार नजर आए तो तुरंत सूचना दें। पुलिस का भरोसा है कि जनता और प्रशासन मिलकर जिले को नशा मुक्त बनाने में सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!