Dsp ध्रुवेश जायसवाल की IG अंकित गर्ग ने की सराहना , 1.38 करोड़ की जब्ती पर दी विशेष बधाई   

Dsp ध्रुवेश जायसवाल की IG अंकित गर्ग ने की सराहना 


1.38 करोड़ की जब्ती पर दी विशेष बधाई          
                                              

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow

SAFEMA में ऐतिहासिक कार्रवाई के बाद तेज़-तर्रार और निर्भीक पुलिस ऑफिसर डीएसपी धुर्वेश जायसवाल को आईजीपी अंकित गर्ग ने पत्र में लिखा —


“सरगुजा रेंज में SAFEMA की पहली कार्यवाही करते हुए जब्ती प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करना उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह कार्य अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।बता दे कि पुलिस विभाग में जब  ईमानदार और समर्पित कार्य को जब उच्च अधिकारियों की ओर से सार्वजनिक रूप से सराहा जाता है, तो न सिर्फ वह अधिकारी गौरवान्वित होता है, बल्कि पूरे विभाग का मनोबल भी ऊंचा होता है। ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है पुलिस ऑफिसर ध्रुवेश जायसवाल  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP), पत्थलगांव ने।

दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग (IPS) द्वारा जारी पत्र में धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में SAFEMA अधिनियम के तहत की गई जब्ती की कार्रवाई की प्रशंसा की गई है। यह कार्रवाई 1985 के ‘धन के अति अर्जन और संपत्ति की जब्ती अधिनियम’ के अंतर्गत की गई, जिसमें एक आरोपी की अवैध संपत्ति—लगभग 1.38 करोड़ रुपये मूल्य की—की जब्ती की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूर्ण किया गया।

IG  ने न सिर्फ इस कार्य की सराहना की, बल्कि यह भी उल्लेख किया कि जशपुर रेंज में इस तरह की पहली जब्ती कार्रवाई थी, जिसने पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है।

इस उपलब्धि के साथ, धुर्वेश जायसवाल ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब प्रशासनिक दक्षता, कानूनी समझ और प्रतिबद्धता एक साथ होती है, तब ऐसे बड़े कार्य संभव होते हैं।

“शुभकामनाओं सहित”— इस एक पंक्ति में समाहित है विभागीय सम्मान और विश्वास, जो उन्हें भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।इस उपलब्धि के साथ, धुर्वेश जायसवाल ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब प्रशासनिक दक्षता, कानूनी समझ और प्रतिबद्धता एक साथ होती है, तब ऐसे बड़े कार्य संभव होते हैं।

शुभकामनाओं सहित”— इस एक पंक्ति में समाहित है विभागीय सम्मान और विश्वास, जो उन्हें भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

ASP स्तर की जिम्मेदारी देकर जिले और रेंज को और अधिक मज़बूती – सूत्र

धुर्वेश जायसवाल ने जिस सूझ-बूझ, कानूनी समझ और नेतृत्व क्षमता का परिचय SAFEMA के तहत 1.38 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर के दिया है, वह पूरे रेंज में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब यह मांग तेज हो गई है कि ऐसे सक्षम और प्रभावशाली अधिकारी को सीमित ज़िम्मेदारियों में नहीं, बल्कि ASP स्तर की जिम्मेदारी देकर जिले और रेंज को और अधिक मज़बूती दी जानी चाहिए। सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!