बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग पर SSP श्री शशि मोहन सिंह एवं टीम ने किया सर्जिकल स्ट्राईक


💥जशपुर पुलिस💥
💥दिनांक 08.06.2025 💥

*⏺️ “बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग पर SSP श्री शशि मोहन सिंह एवं टीम ने किया सर्जिकल स्ट्राईक,*
*⏺️  मयाली से लगे NH-43 हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे बाईकर्स गैंग के 17 सदस्यों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत् कुल 37,000 /- की चालानी कार्यवाही की गई,*
*⏺️  बाईकर्स गैंग में 02 नाबालिग भी शामिल, कई वाहन मोडिफाईड पाये गये,*
*⏺️  बाइकर्स गैंग के कई परिजनों को समक्ष में बुलाकर सख्त हिदायत भी दी गई,*

——00—– ➡️दिनांक 07.06.2025 की शाम लगभग 04 बजे जिला जशपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से लगे NH-43 एवं स्टेट हाईवे में तेज गति से बाइकर्स गैंग की स्टंटबाजी करने की शिकायत एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह को मिली, कई लोग खतरनाक स्टंट करते हुये रील बना रहे हैं, इनके कृत्य से शांति भंग हो रहा है, आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं। इस सूचना पर एसएसपी स्वयं मौके पर रवाना हुये एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी एवं उप निरीक्षक संतोष तिवारी को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु कहा गया। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर कुल 17 स्पीड बाइकर्स को धर दबोचा गया ।पूछताछ में बाइकर्स गैंग ने बताया कि इन युवकों ने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” नामक एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया है एवं इसी के तहत् यह गैरकानूनी स्टंट शो का आयोजन किया गया था, इसमें न केवल जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों से बल्कि सीमावर्ती ओड़िसा, झारखंड से भी कई बाइकर्स आये थे।
              पुलिस द्वारा उक्त सभी बाइकर्स को पकड़कर थाना लाया गया जहाॅं उनके ड्राईविंग लायसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहनों का माॅडिफिकेशन की जाॅंच की गई। जाॅंच में पुलिस द्वारा मोटर सायकल चालक

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow

1-सेत राम उम्र 21 साल निवासी किलकिला थाना पत्थलगांव

2-गनपत पैंकरा उम्र 21 साल निवासी लोड़हापानी

3- राहुल राम उम्र 21 साल निवासी रानीबगीचा जषपुर

4-बादल भगत उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर जषपुर

5-तरूण भगत उम्र 23 साल निवासी तेतरटोली

6- विनोद साय उम्र 28 साल निवासी बगिया

7-शंकर राम उम्र 24 साल निवासी राउरकेला

8-किषन कुमार उम्र 29 साल निवासी बागबहार

9-दीपेष कुमार उम्र 22 साल निवासी सोनतराई

10-गजेन्द्र पैंकरा उम्र 26 साल निवासी राजाआमा कोतबा

11-षिषु पाला पैंकरा उम्र 21 साल निवासी कोतबा

12-गान्दरू बरला उम्र 23 साल निवासी राउरकेला

13-रूस्तम पैंकरा उम्र 23 साल निवासी सागीभावना थाना कांसाबेल

14-अजय कुमार जाड़ी उम्र 23 साल निवासी मेराल चैकी आरा

15-आमोश एक्का उम्र 21 साल निवासी लैलुंगा 16-धरमजगढ़ का 17 वर्षीय बालक

17-आरा क्षेत्र का एक 17 वर्षीय बालक के विरूद्ध मोटर सायकल को खतरनाक तरीके से स्टंट करते पाये जाने, मोडिफाई कराने पर इन सभी के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही कर कुल 37 हजार रू. का चालान काटा गया है।
             ➡️एसएसपी द्वारा इन सभी बाइकर्स गैंग से अपील किया गया कि:- खतरनाक स्टंट करना बंद करें, आप सब समाज के भविष्य हो, आपको देखकर ही अन्य लोग सीखेंगें। आपके कृत्य से जान जोखिम में डाला जा रहा है एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब हो रही है। समाज के विकास में आप सभी योगदान देवें। 
    

—–000—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!