कोतरारोड़ पुलिस की तेज़ कार्रवाई – चोरी हुआ ट्रेलर 48 घंटे में बरामद, दो आरोपी धराए
रायगढ़, 1 अक्टूबर।कोतरारोड़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिंदल पार्किंग से चोरी हुए ट्रेलर को सिर्फ दो दिन में बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।शिकायत और जांच की शुरुआत29 सितंबर को अश्वनी कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका ट्रेलर (क्रमांक NL-01-AG-6465) जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, 26 सितंबर की रात चिराईपानी स्थित पार्किंग से चोरी हो गया। शिकायत दर्ज होते ही थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 402/2025 धारा 303(2) BNS कायम कर जांच शुरू की गई।
संदिग्ध पकड़े, खुला राज़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 1 अक्टूबर को पतरापाली जिंदल पार्किंग के पास दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों की पहचान सफीक खान निवासी दरंगखार, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) और एक नाबालिग के रूप में हुई।आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले पार्किंग की रेकी की, फिर खुले गेट और चाबी लगे ट्रेलर को चुराया। उनका मकसद ट्रेलर को रांची ले जाकर बेचना था, लेकिन रास्ते में लैलूंगा के पास गाड़ी गड्ढे में फंस गई। मजबूर होकर दोनों ट्रेलर छोड़कर बस से वापस रायगढ़ लौट आए।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी का ट्रेलर बरामद कर लिया गया। मामले में एक से अधिक आरोपी पाए जाने पर धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई। सफीक खान को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया, वहीं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और डीएसपी सुशांतो बनर्जी का मार्गदर्शन रहा। वहीं, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक शुभम तिवारी, सुरेन्द्र भगत और टिकेश्वर यादव की सक्रिय भूमिका रही।


































Leave a Reply