आईजी दीपक कुमार झा ने सूरजपुर से की “साइबर सुरक्षा संवाद” की शुरुआत — बोले, स्मार्टफोन से ज्यादा खुद स्मार्ट बनें!

🌐 आईजी दीपक कुमार झा ने सूरजपुर से की “साइबर सुरक्षा संवाद” की शुरुआत — बोले, स्मार्टफोन से ज्यादा खुद स्मार्ट बनें!

WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.10.17
WhatsApp Image 2025-10-16 at 16.00.50
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.18.54
WhatsApp Image 2025-10-18 at 09.42.20
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.59.56
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.39.10
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.35.42
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.34.06
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.21.05
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.26.18
WhatsApp Image 2025-10-18 at 08.10.27
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.48.43
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.44.21
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.40.31
WhatsApp Image 2025-10-18 at 07.34.33
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.59.20
WhatsApp Image 2025-10-17 at 13.50.32 (1)
WhatsApp Image 2025-10-18 at 20.20.36
WhatsApp Image 2025-10-20 at 17.02.43
previous arrow
next arrow

सूरजपुर, 10 अक्टूबर 2025।आधुनिक दौर में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने और जनता को जागरूक करने की दिशा में आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने सूरजपुर से “साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम” की शुरुआत की। यह कार्यक्रम साधुराम सेवाकुंज में आयोजित हुआ, जिसमें साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए, ताकि दूसरे लोग इन गलतियों से सबक लेकर खुद को सुरक्षित रख सकें।

🎭 कव्वाली और शॉर्ट वीडियो से दिया साइबर जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से जुड़ी कव्वाली, ज्ञानवर्धक शॉर्ट वीडियो और लाइव अनुभव साझा करने वालों की बातों ने छात्रों में उत्साह भर दिया। ठगी का शिकार हुए 4 छात्रों और नागरिकों ने बताया कि पुलिस की मदद से उन्होंने न केवल धोखाधड़ी की शिकायत की, बल्कि अपनी ठगी की गई राशि भी वापस पाई।

👮‍♂️ आईजी झा बोले — स्मार्टफोन नहीं, खुद स्मार्ट बनें!

आईजी दीपक कुमार झा ने छात्रों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा—> “आज मोबाइल तो स्मार्ट है, लेकिन लोग खुद स्मार्ट और सतर्क नहीं हो पा रहे हैं। साइबर ठग रोज नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि हम मोबाइल से ज्यादा स्मार्ट बनें और खुद को सुरक्षित रखें।”उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा —संदिग्ध लिंक या एपीके फाइल पर क्लिक न करें,किसी भी ओटीपी या मैसेज को साझा न करें,विश्वसनीय ऐप और वेबसाइट का ही उपयोग करें,और ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।आईजी ने सभी उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।

🧠 कलेक्टर सूरजपुर ने दी सीख — “बिना मेहनत के पैसा नहीं टिकता”

कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि लोग लालच में आकर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।> “बिना पढ़ाई के रिजल्ट और बिना मेहनत के पैसा — ये दो चीजें आसानी से नहीं मिलतीं। अगर मिल भी जाएं, तो टिकती नहीं हैं।”उन्होंने छात्रों से कहा कि साइबर सुरक्षा की जानकारी अपने गांव, परिवार और मित्रों तक पहुंचाएं। साथ ही,मजबूत पासवर्ड रखें,फर्जी लॉटरी या इनाम के झांसे में न आएं,और सोशल मीडिया सेटिंग्स को सुरक्षित रखें।

🚨 एसएसपी प्रशांत ठाकुर बोले — साइबर अपराधी मीठी बातों में फंसाते हैं

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि आजकल ठग नौकरी, इनाम या झूठे केस के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं।उन्होंने बताया कि सूरजपुर पुलिस लगातार सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से साइबर अपराध के नए ट्रेंड और सुरक्षा उपायों की जानकारी साझा कर रही है, ताकि जनता समय रहते सतर्क हो सके।

💡 एएसपी संतोष महतो ने दी जागरूकता की मजबूती

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई व्यावहारिक सुझाव दिए और कहा कि सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

🎤 मंच संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया

कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस. पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, साधुराम विद्यामंदिर के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!