डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर — सराहनीय सेवा अवार्ड से होंगे सम्मानित, सूरजपुर का बढ़ा मान
सूरजपुर, छत्तीसगढ़ —
सूरजपुर जिले के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में सूरजपुर पुलिस के मुखिया डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का नाम शामिल होना, जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का अद्भुत संगम है। उन्हें सराहनीय सेवा (Meritorious Service) के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान ऐसे अधिकारी को मिल रहा है, जिन्होंने न केवल अपनी कार्यशैली से, बल्कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा भावना से लोगों का दिल जीता है। सूरजपुर में पदस्थापना के दौरान श्री ठाकुर ने पुलिस-जन सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सुरक्षा, अपराध की रोकथाम और न्याय की त्वरित व्यवस्था रही है।
सेवा में उत्कृष्टता की मिसाल
चाहे कठिन परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हो या आपदा के समय तत्काल राहत पहुँचाना — श्री ठाकुर ने हर मोर्चे पर ‘एक सच्चे जनसेवक’ की तरह कार्य किया।
अपराध नियंत्रण में सख़्ती के साथ पारदर्शिता
पुलिस बल के मनोबल को ऊँचा रखना
सामुदायिक कार्यक्रमों से जनता को जोड़ना
युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाना
ये सभी प्रयास इस बात का प्रमाण हैं कि एक अधिकारी की सोच अगर जनहित में हो, तो बदलाव नामुमकिन नहीं।
सूरजपुर की पहचान बनी कार्यशैली
श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की कार्यशैली सिर्फ आदेश देने तक सीमित नहीं, बल्कि वे खुद मैदान में उतरकर उदाहरण पेश करते हैं। उनकी विनम्रता, समय पर कार्रवाई और जनता की बात ध्यान से सुनने की आदत ने उन्हें हर वर्ग का प्रिय बना दिया है।
यह अवार्ड केवल एक ट्रॉफी या पदक नहीं, बल्कि उनके अथक परिश्रम, ईमानदार छवि और जनता के प्रति सच्ची निष्ठा का राष्ट्रीय स्तर पर मिला हुआ सम्मान है।
जिले का बढ़ा मान, लोग कर रहे गर्व
सूरजपुर के लोग इस उपलब्धि को अपनी जीत मान रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक, हर जगह बस एक ही नाम गूंज रहा है — “ठाकुर साहब”। पुलिस विभाग के जवानों से लेकर आम नागरिक तक, सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
*”आपका नेतृत्व और सेवाभाव, आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। यह सम्मान सूरजपुर की माटी और लोगों के सम्मान का प्रतीक है।”


































Leave a Reply