डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जागरूक नागरिक ही साइबर अपराधियों से सुरक्षित – डिजिटल युग में जागरूकता सबसे बड़ी सुरक्षा
सूरजपुर, 22 अगस्त 2025।जिले में साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने संयुक्त जिला कार्यालय से साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिला स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह रथ थाना विश्रामपुर और भटगांव क्षेत्र में संचालित बैंकों व पुलिस के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है।इस अवसर पर एसएसपी श्री ठाकुर ने कहा कि –“डिजिटल लेन-देन ने हमारी जिंदगी को सरल बनाया है, लेकिन साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। थोड़ी सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। इसलिए अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।”
अभियान के मुख्य उद्देश्य इस रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों को साइबर ठगी के खतरों से सतर्क किया जाएगा।
इसमें –वीडियो और ऑडियो संदेशों के जरिए जागरूकता
नुक्कड़ नाटक व चलित थाना गतिविधियाँ
स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम
शामिल होंगे ताकि जिले के अंतिम छोर तक रहने वाले नागरिकों तक भी यह संदेश पहुँच सके।
पुलिस और बैंक का संयुक्त प्रयास
यह अभियान पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुरूप पुलिस और बैंकों के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


कार्यक्रम में रहे शामिल
इस मौके पर एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव सहित पुलिस एवं बैंक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।सभी ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी सतर्क करें, ताकि साइबर अपराधियों की साजिशों को नाकाम किया जा सके।


































Leave a Reply