सूरजपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने तथा रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने 17 व 18 मई 2025 की रात को थाना विश्रामपुर एवं जयनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों एवं गश्त प्वाइंट्स पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों की सक्रियता को परखा और आवश्यक निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं:
निरीक्षण के दौरान डीआईजी व एसएसपी ने थाना प्रभारी एवं मोहर्रिर को स्पष्ट निर्देश दिए कि गश्त पर तैनात जवानों से निरंतर वायरलेस सेट के माध्यम से संपर्क बनाए रखें। किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी तत्काल प्राप्त कर उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रात्रि गश्त में बढ़ेगी सख्ती:
गश्त प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस जवानों को सजगता और चौकन्ने रहकर ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त का प्रभाव साफ तौर पर दिखना चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों को कोई मौका न मिल सके। उन्होंने गश्त को केवल मुख्य मार्गों तक सीमित न रखकर सुनसान इलाकों, गली-मोहल्लों, दुकानों, संस्थानों और मकानों तक विस्तारित करने को कहा।
संदिग्धों पर कड़ी नजर:
रात्रि के समय बिना कारण घूमने वालों से उनका पूरा परिचय एवं यात्रा विवरण लेने, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने और वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गश्त टीमों को वायरलेस सेट अनिवार्य रूप से साथ रखने की सख्त हिदायत दी गई।
प्रशंसा और प्रोत्साहन:
निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियों और जवानों को आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हुए जिम्मेदारी से ड्यूटी करने की बात कही। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी को प्रोत्साहित भी किया और कहा कि पुलिस की सक्रियता ही अपराध पर अंकुश लगाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
































Leave a Reply