–सोनबरसा में सड़क पर डस्ट डंपिंग की शिकायत पर SDM की त्वरित कार्रवाई,स्कूली बच्चों को अब नहीं होगी परेशानी
खरसिया/सोनबरसा।सोनबरसा गाँव के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे लगातार डस्ट (धूल-मिट्टी) डाले जाने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। धूल के कारण न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा था इसके साथ ही सड़क पर आने जाने में बच्चों के फिसलने गिरने की समस्या गंभीर थी । समस्या की जानकारी स्थानीय लोगों ने NKB NATIONAL NEWS को बताई उसके पश्चात हमने ये सूचना प्रशासन तक पहुंचाई।
सूचना मिलते ही खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी ने तत्काल संज्ञान लिया और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने स्कूल क्षेत्र का निरीक्षण कर डस्ट गिराने वालों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
एसडीएम ने साफ शब्दों में निर्देश दिए कि अब आगे से सड़क पर डस्ट या मलबा डालने की किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि बच्चों और आम लोगों को दोबारा ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।
बच्चों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विद्यालय क्षेत्र पूरी तरह साफ-सुथरा और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि “बच्चे हमारे भविष्य हैं, उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की बाधा अस्वीकार्य है।
”ग्रामीणों और अभिभावकों ने एसडीएम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की सजगता से अब बच्चों को राहत मिलेगी।







































Leave a Reply