स्वच्छता ही सेवा अभियान : खरसिया के 21 अमृत सरोवरों में एक साथ हुआ श्रमदान
खरसिया, 25 सितंबर 2025 – “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छता ही स्वच्छ उत्सव” की थीम पर देशभर में चल रहे राष्ट्रीय अभियान के तहत आज खरसिया विकासखंड में विशेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की भावना को साकार करते हुए खरसिया क्षेत्र के 21 अमृत सरोवरों में एक साथ सामूहिक श्रमदान किया गया।
ग्राम पंचायत नवागांव अमृत सरोवर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सीईओ, पीओ, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर सरपंच और अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है।





इस अभियान में गुर्दा मोहापाली गदाबोरदी नवागांव गुरदा सहित अन्य पंचायतों के अमृत सरोवर भी शामिल रहे। प्रत्येक जगह ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरोवरों की साफ-सफाई कर जलस्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। गंदगी हटाने के साथ-साथ आसपास की झाड़ियों को काटा गया और प्लास्टिक व कचरे को इकट्ठा कर निस्तारण किया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह का सामूहिक श्रमदान गांव को न केवल साफ-सुथरा बनाता है बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश देता है। सभी ने शपथ ली कि आने वाले समय में भी सरोवरों की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।



































Leave a Reply