विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने प्रज्वलित की ‘शिविर ज्वाल’, दिया एकता का संदेश

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने प्रज्वलित की ‘शिविर ज्वाल’, दिया एकता का संदेश

महासमुन्द —महासमुन्द के बसना ब्लाक में एकता, भाईचारा और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के दिव्य संदेश के साथ बसना विधानसभा क्षेत्र के बिछिया ग्राम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तृतीय सोपान विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण तृतीय सोपान एवं निपुण जांच शिविर का मुख्य आकर्षण महाशिवर ज्वाल कार्यक्रम रहा, जिसमें क्षेत्र के अत्यंत लोकप्रिय और ऊर्जावान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी ओजस्वी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पूर्ण धार्मिक निष्ठा के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। इसके उपरांत, उन्होंने स्वयं शिविर ज्वाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम को एक नई ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘शिविर ज्वाल’ केवल आग नहीं है, बल्कि एकता, भाईचारा और भविष्य के नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने की एक पवित्र मशाल है, जो हर प्रतिभागी के हृदय में प्रज्वलित होनी चाहिए।

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने प्रभावी उद्बोधन में युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि मेरे युवा साथियों! स्काउट्स एवं गाइड्स का यह मंच केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह एक चरित्र निर्माण की पाठशाला है। यह हमें विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहकर, धैर्य के साथ सामूहिक हित में निर्णय लेने की कला सिखाता है। इस शिविर में आप जो अनुशासन, सेवा भावना और साहसिक कार्य सीख रहे हैं, वही गुण आपको कल का सफल नागरिक और राष्ट्र का मजबूत स्तंभ बनाएंगे।

स्काउट्स एवं गाइड्स को लेकर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन राष्ट्र सेवा और अनुशासन का पर्याय है। यह युवाओं को ‘तैयार रहो के मूल मंत्र पर अडिग रहकर, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करता है। मैं कामना करता हूँ कि आप सभी यहां से प्राप्त संस्कारों और प्रशिक्षण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर, एक अनुशासित, जिम्मेदार और देशप्रेमी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएं। आपका प्रत्येक कदम राष्ट्र की प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह तृतीय सोपान शिविर न सिर्फ प्रतिभागियों की जांच और दक्षता को परखेगा, बल्कि उन्हें एक सामूहिकता के धागे में पिरोकर, भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की उपस्थिति और उनके प्रेरणादायक शब्दों ने इस आयोजन को एक अभूतपूर्व सफलता प्रदान की है, जो निश्चित रूप से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा एवं भारत स्काउट एवं गाइड्स के जिला अध्यक्ष येतराम साहू, राहुल चंद्राकर एवं पंकज चंद्राकर, आनंद साहू, धर्म शीला, राजेश गड़तिया,रीना गड़तिया, रमेश अग्रवाल, शीत गुप्ता, नरेश यादव, कामेश बंजारा, बबलू लक्ष्मी कांत सोनी, अमृतलाल चौधरी, दीपक शर्मा, अरविंद मिश्रा, रामलाल साव, बद्रीप्रसाद जोल्हे, शुकदेव वैष्णव, संतोषी सेतकुमार, कार्यक्रम संचालक शिक्षक विवेक दास, अनिल साव, खोलबाहरा निराला, प्रहलाद साहू, नरेंद्र बोरे,विनोद कुमार विथाल, नरेश कुमार मिश्रा, शुभ कुमारी बाघ, अभिषेक कर, सुशील प्रधान, बलदेव मिश्रा, खिरोद्र मलिक, लच्छी लाल भोई, गौरचंद्र प्रधान, प्रहलाद साहू, नेत्रमणि साहू, कन्हैया नायक, दरिद्रनारायण भोई, नवीन साव, जितेंद्र त्रिपाठी , शिक्षक शिक्षिकाएं, शाला परिवार सहित स्काउट गाइड्स में शामिल विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!