खरसिया में बदहाल सड़कों से बढ़ी दुर्घटनाएँ – गड्ढों में फँसकर कई गौवंश की मौत, कई इलाकों के लोग परेशान

खरसिया में बदहाल सड़कों से बढ़ी दुर्घटनाएँ – गड्ढों में फँसकर कई गौवंश की मौत, कई इलाकों के लोग परेशान

खरसिया।शहर की सड़कों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।गंजपीछे,पुरानी सब्जी मंडी बाय-पास रोड पोस्ट आफिस रोड,बस स्टेंड फ़कीर गली हर तरफ़ नाला खुला पड़ा है, टी आई टी कालोनी जवाहर कालोनी कन्या भवन रोड रानी सती मंदिर रोड डभरा रोड गंजपीछे, पुरानी सब्जी मंडी, दोनों बायपास रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, बस स्टैंड, फ़कीर गली, T.I.T कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, कन्या भवन रोड, रानी सती मंदिर रोड और डभरा रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।कई स्थानों पर नाले खुले पड़े होने से राहगीर, बाइक सवार और बुज़ुर्गों के लिए खतरा और भी बढ़ गया है।

गड्ढे में फँसकर गौवंशों की मौत – स्थानीय लोगों में नाराज़गी

स्थानीय लोगों के अनुसार क़रीब दिनों पहले एक गाय गहरे गड्ढे में फँस गई थी, जिसे काफी देर तक बाहर नहीं निकाला जा सका और अंततः उसकी मौत हो गई।क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये पहली घटना नहीं है,कई बार पशु फँसते रहे हैं, गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त होती हैं और लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

गौसेवक राकेश केशरवानी, प्रभात तिवारी, वैभव साव ने हमें बताया हर रोज नाली में गाय गिरने कि सुचना मिलती रहती है मौखीक रुप से कई बार शिकायत कि गई लेकिन कोई गंभीरता नहीं

नागरिकों का कहना है कि वे नगरपालिका और संबंधित विभाग को कई बार सूचना और शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की स्थायी मरम्मत या सड़क सुधार का काम शुरू नहीं हो पाया है।हालाँकि लोग यह उम्मीद भी जता रहे हैं कि“प्रशासन को शायद सारी स्थितियों की पूरी जानकारी न हो, इसलिए अब इस समस्या को देखकर जल्द कार्रवाई होगी।

शहरवासी कर रहे तुरंत मरम्मत की मांग

हमारी अपील

राहगीरों की सुरक्षा, स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और दोपहिया वाहन चालकों के लिए ये गड्ढे रोज़ाना जोखिम पैदा कर रहे हैं।जनता की स्पष्ट मांग है कि—खरसिया नगर पालिका और संबंधित विभाग जल्द निरीक्षण कर सड़क सुधार का कार्य शुरू करे, ताकि शहर का आवागमन सुरक्षित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!