जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक संपन्न, सीईओ जितेंद्र यादव को पदोन्नति पर दी गई बधाई एवं शुभकामनाएँ
रायगढ़ जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने की। इस अवसर पर जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख आकर्षण रहा – जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव को उनके राजनांदगांव जिले में कलेक्टर पद पर पदोन्नत होने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी सदस्यों द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देना।
सभी सदस्यगणों ने एक स्वर में कहा कि –“जिला सीईओ जितेंद्र यादव का कार्यकाल हमेशा अनुकरणीय और प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और प्रशासनिक पारदर्शिता में सराहनीय कार्य किए। उनकी सरलता, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा ने हमेशा जनता का दिल जीता है।”
जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने अपने संबोधन में कहा कि –“हमें गर्व है कि हमारे जिले से जितेंद्र यादव जी जैसे ईमानदार, कर्मठ और योग्य अधिकारी को कलेक्टर पद पर पदोन्नत होने का गौरव मिला है। यह उपलब्धि केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है।”
सभा में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने एक सुर में जितेंद्र यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच और प्रशासनिक दक्षता ने जिले को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
अंत में, सभी सदस्यगणों ने जितेंद्र यादव के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं और विश्वास जताया कि वे अपने नए दायित्व को भी पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से निभाएँगे।








































Leave a Reply