परिवहन विभाग की लापरवाही और अवैध वसूली का नया मामला: घर में खड़ी बाइक का कटा चालान, ड्राइवर भी महीनों से परेशान

परिवहन विभाग की लापरवाही और अवैध वसूली का नया मामला: घर में खड़ी बाइक का कटा चालान, ड्राइवर भी महीनों से परेशान

जांजगीर-चांपा।परिवहन विभाग की लापरवाही और अवैध वसूली की लगातार शिकायतों के बीच अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चांपा निवासी अजय पाटले की बाइक कई दिनों से घर में खड़ी थी, लेकिन 22 नवंबर को उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि उनका वाहन मोपका–सेन्द्रि बाईपास रोड (बिलासपुर) पर पाया गया है और इंश्योरेंस (₹2000) व प्रदूषण (₹300) का चालान काटा गया है।

पीड़ित ने तुरंत परिवहन विभाग, बिलासपुर के अधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर उस दिन का फोटो प्रूफ और चालान रद्द करने की मांग की है।

ड्राइवरों की पुरानी शिकायतें भी अनसुनी – RTO की अवैध वसूली से लोग परेशान

बता दे कि पहले भी जांजगीर, चांपा, अकलतरा और बिलासपुर रेंज के कई ड्राइवरों ने शिकायत की थी कि RTO और उनके लोग सड़क पर रोक कर बिना कारण, बिना दस्तावेज चेक किए₹500 से ₹2000 तक की वसूली नहीं दोगे तो गाड़ी थाने ले जाएँगे” कहकर दबाव ऐसी शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं।

ट्रक, पिकअप और यात्री वाहनों के ड्राइवरों का कहना है कि “Road पर असली काम छोड़कर अवैध वसूली करने में RTO सबसे आगे है, मगर दुर्घटना रोकने, सड़कों की हालत सुधारने, और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर कोई काम नहीं होता।”

कुछ ड्राइवरों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद चेकिंग के नाम पर कई जगह cash वसूली openly होती है, और शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

चालान ठेका सिस्टम पर उठ रहे गंभीर सवाल

इस वजह से छोटी गलती पर भी तुरंत चालान Proof और physical verification का कोई ध्यान नहीं जनता का harassment बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि घर में खड़ी गाड़ी तक “road पर पकड़ी गई” बताकर चालान काट दिया जा रहा है।

सड़कें टूटी, खतरा बढ़ा – पर कार्रवाई जीरो

बिलासपुर ढेंका के पास हाईवे से अंदर आते ही सड़कें बुरी तरह खराब हैं।लालखदान तक सड़क चौड़ी करने की ज़रूरत है, लेकिन न विभाग और न ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा।लोगों का कहना है “असली समस्या सड़कें, stray animals और गलत रोड प्लानिंग है… लेकिन कार्रवाई सिर्फ चालान पर क्यों?”

जनता पूछ रही – ‘Department का फायदा पहले या Public Safety?

लगातार बढ़ती फर्जी चालान प्रक्रिया, RTO की अवैध वसूली और सड़कों की खराब हालत को देखते हुए लोगों का धैर्य अब टूट रहा है।जनता का साफ कहना है “Department को जनता की safety और सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि चालान और कमाई को।”

एक पीड़ित द्वारा किया गया भुगतान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!