सक्ती जिले को मिला अनुभवी नेतृत्व, पंकज पटेल ने संभाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दायित्व
सक्ती जिले की पुलिस व्यवस्था को आज एक अनुभवी और सुलझे हुए अधिकारी का साथ मिला, जब पंकज पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कोरिया जिले से स्थानांतरण पर आए श्री पटेल ने ज्वाइनिंग के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) से सौजन्य भेंट कर जिले की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सक्ती जिले की भौगोलिक परिस्थितियों, सामाजिक-राजनीतिक माहौल और वर्तमान अपराध परिदृश्य की जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर भी विचार साझा किए गए।
अनुभव की बात करें तो पंकज पटेल का प्रशासनिक सफर मजबूत और परिणामोन्मुख रहा है। वे इससे पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बेमेतरा, मुंगेली और कोरिया जैसे जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। मूल रूप से रायगढ़ निवासी पंकज पटेल एसडीओपी के रूप में नारायणपुर और कटघोरा (जिला कोरबा) में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
अपने शांत स्वभाव, स्पष्ट सोच और ज़मीनी समझ के कारण श्री पटेल ने पूर्व पदस्थ जिलों में कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था को संतुलित रखा और अपराध नियंत्रण में ठोस परिणाम दिए। आमजन से संवाद, टीमवर्क और त्वरित निर्णय उनकी कार्यशैली की प्रमुख पहचान रही है।
कार्यभार ग्रहण के दौरान रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय, निरीक्षक प्रभारी स्टेनो वाय.एन. शर्मा सहित पुलिस कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। जिले को उनसे बेहतर पुलिसिंग और प्रभावी प्रशासनिक नेतृत्व की उम्मीद है।














Leave a Reply